April 19, 2025
Business Trends

Fastag भी हो जाएगी बीते समय की बात

टोल के लिए नया सिस्टम, अगले पंद्रह दिनों में नई नीति आ जाएगी-गडकरी

अब तक जिस फास्टैग को सबसे बढ़िया टोल वसूली का जरिया माना जा रहा था उसके दिन भी अब जल्द ही लदने वाले हैं क्योंकि टोल सड़कों को लेकर बड़े बदलाव के तहत 1 मई 2025 से फास्टैग की जगह सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम शुरु हो जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि नई टोल नीति अगले 15 दिनों में आ जाएगी, इसमें ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) काम करेगा जो जीपीएस पर काम करेगा. इस प्रणाली में सैटेलाइट से वाहन को ट्रैक कर टोल तय होगा और यह बैंक खाते से कट जाएगा.

अभी काम कर रहे फास्टैग में वाहन को टोल बूथ पर रुकना पड़ता है लेकिन जीएनएसएस प्रणाली वर्चुअल टोल बूथ से चलती है और वाहन जितना चले उतना ही टोल देना होता है. फास्टैग उपयोग करने वालों के लिए एकदम से यह प्रण्णाली लागू नहीं होगी बल्कि 30 अप्रैल 2025 के बाद जब आप जीपीएस डिवाइस लगवा कर इसे अपने बैंक खाते से जोडेंगे तो यह सिस्टम शुरु हो जाएगा. नए सिस्टम से ईंधन की खपत और प्रदूषण कम होने के साथ यात्रा में रुकना भी नहीं पड़ेगा और बिलिंग भी पारदर्षी होगी.