Employment- Sports के लिए नई नीतियां, दो साल में 3.5 करोड़ रोजगार
रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ की दो नई नीतियां
मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एम्लाईमेंट लिंक्ड इनसेंटिव (ईएलआई) योजना को मंजूरी देते हुए एक बड़ी घोषणा कर दी है. इस योजना में सरकार रोजगार बढ़ाने के साथ सामाजिक सुरक्षा पर जोर दे रही है. योजना में सरकार ने अगले दो साल में 3.5 करोड़ लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है. सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस बढ़ाते हुए पहली बार नौकरी कर रहे युवाओं को प्रोत्साहन देने की बात कही है.
सरकार का कहना है कि एक लाख करोड़ रुपए की इस योजना से अगले दो साल में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार सृजन की उम्मीद है. बजट में वित्तमंत्री ने इस स्कीम को पेश किया था. जॉब सस्टेनेबिलिटी के अलावा पहली बार रोजगार वालों के लिए अलग सब्सिडी योजना लाई गई है, इसमें अधिकतम 15 हजार रुपये तक की राशि दो किश्तों में, एक छह महीने और दूसरा 12 महीने में दी जाएगी. इस सब्सिडी का फायदा कंपनियों को मिलेगा. वहीं दो साल तक तीन हजार रुपये हर महीने हर कर्मचारी पर सपोर्ट भी देने की स्कीम है. इसके साथ सरकार ने नई राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को भी अपनी मंजूरी दे दी है. 2036 में ओलिंपिक मेजबानी की दावेदारी से पहले स्पोर्टस कल्चर को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने की नीति के तहत एथलीट डेवलपमेंट और खेल के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर काम किया जाएगा.