July 23, 2025
Business Trends

Elon Musk की नजर भी हल्दीराम भुजिया पर

नौ प्रतिशत हिस्सेदारी टेमसेक ने 8000 करोड़ में खराीदी अब एक और इन्वेस्टर से बात
अपनी भुजिया के नाम से शुरु कर मनकीन के व्यापार को हल्दीराम ने इतना बड़ा बना दिया है कि अब इंटरनेशनल ब्रांड भी इसमें स्टेक लेने में रुचि ले रहे हैं. पहले तो वर्ल्ड इनवेस्टमेंट फर्म टेमसेक ने 8000 करोड़ रुपए डालकर कंपनी में नौ प्रतिशत की हिस्सेदारी ली और अब बताया जा रहा है कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की सहयोगी अल्फावेव ग्लोबल की भी नजरें हल्दीराम में हिस्सेदारी लेने में लगी हैं.

हल्दीराम भुजियावालाा में अभी तो जो बात चल रही है उसके अनुसार अल्फावेव छह प्रतिशत की हिस्सेदारी चाहती है हालांकि अभी इसे लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है. जिस तरह से हल्दीराम पर इंटरनेशनल खिलाउ़यों ने दांव लगाना शुरु किया है उससे साफ है कि भारत के फूड ब्रांड्स विदेशों में न सिर्फ पहचान बना रहे हैं बल्कि एक बड़ा ग्लाबल मार्केट भी खड़ा कर रहे हैं. हल्दीराम ने कंपनी में आ रहे बड़े इन्वेस्टमेंट से अपने एक्सपेंशन प्लान्स को आगे बढ़ाया है और वह लोकल लेवल पर मजबूत ब्रांड्स को खरीदने में जुटी हुई है.