Elon Musk 2024 में भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी
मार्क जुकरबर्ग दुनिया के अमीरों में नंबर दो पर पहुंचे
ट्विटर यानी अब जो एक्स हो गया है और फेसबुक के बीच सिर्फ यूजर्स की संख्या की प्रतियोगिता नहीं है बल्कि अब तो दोनों के मालिकों के बीच दुनिया का नंबर वन पैसे वाला बनने की होड़ है. ताजा रिपोर्ट बता रही है कि एक्स के मालिक एलन मस्क अब भी दुनिया के नंबर वन पैसे वाले हैं और दूसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग पहुंच चुके हैं.
मार्क ने जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ छोड़ा है और अब 17.73 लाख करोड़ रुपए के बराबर की नेटवर्थ के व्यक्ति हो गए हैं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 22.09 लाख करोड़ रुपए की अपनी नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी के आसन पर कायम हैं. अमीरों की लिस्ट में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस मार्क से ज्यादा पीछे नहीं हैं और उनके पास 17.56 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ है. 2024 में मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 6.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है. पिछले साल तक जुकरबर्ग 200 बिलियन डॉलर के मालिक भी नहीं थे, वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट इस 200बी क्लब से बाहर हो गए हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और वाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म वाली जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के शेयरों ने 72 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है. मेटा-एआई भी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला डिजिटल असिस्टेंट है और इसके 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स हो गए हैं.