July 26, 2025
Business Trends

ED के शिकंजे में अनिल अंबानी की कंपनी, छापे

35 परिसरों में जांच और लगभग पचास कंपनियां जांच के दायरे में, यस बैंक के पूर्व प्रमोटर भी घेरे में

अनिल अंबानी को पहले तो आरबीआई ने धोखेबाज की लस्ट में डाल दिया और अब ईडी ने उनकी कंपनी सहित कई जगहों पर छापामारी की है. मुंबई और दिल्ली में एक साथ इंफोर्समेंट डारेक्टारेट ने 35 से ज्यादा जगहों पर तलाशी अभियान शुरु करने के साथ ही पचास कंपनियों की जांच परख भी शुरु कर दी है. हालांकि इसमें अनिल अंबानी का निवास अब तक शामिल नहीं किया गया है. इस ताबड़तोड़ छापेमारी में रिलायंस कम्युनिकेशंस ही नहीं यस बैंक के भी परिसर शामिल हैं.

रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों पर से मनी लांड्रिंग के भी केस हैं और ये छापे उसी संदर्भ में बताए जा रहे हैं. ईडी का मानना है कि वे 2017 के बाद के दो सालों में यस बैंक से इस ग्रुप ने 3,000 करोड़ रुपये के लोन डायवर्सन कराए हैं जो नीतिगत नहीं हैं. माना जा रहा है कि अनिल अंबानी ग्रुप और यस बैंक ने मिलीभगत कर लोन मामलों में गड़बड़ी की है. इसमें सार्वजनिक पैसे की भी हेराफेरी की भी बात सामने आई है यानी इस प्रक्रिया में बैंकों, शेयरहोल्डर्स ही नहीं सरकारी संस्थाओं को भी चूना लगाया गया. यस बैंक के पूर्व प्रमोटर भी जांच के घेरे में हैं. हाल ही में एसबीआई ने अनिल अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशंस को ‘फ्रॉड’ बतौर वर्गीकृत किया है.