Economy के हिसाब से 2027 में जापान, जर्मनी से आगे होंगे हम
अभी भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 4300 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर
नीति आयोग का अनुमान है कि अगले तीन साल में भारत की अर्थव्यवस्था जर्मनी और जापान से आगे निकल जाएगी. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर. सुब्रह्मण्यम ने कहा है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में भले भारत को 2047 तक का समय लगे लेकिन जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ने में इसे तीन साल भी नहीं लगेंगे. उनके अनुसार भारत जैसा शिक्षा का केंद्र दुनिया को मिलना मुश्किल होगा और इसका भी भारीतय अथर्व्यवस्था में बड़ा योगदान होगा.
अभी भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था का आकार वर्तमान में 4,300 अरब अमेरिकी डॉलर है. जबकि अगले वर्ष एक सीढ़ी और आगे पहुंच जाएंगे. 2027 में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. उनके अनुसार भारत विश्व भर में कामकाजी लोगों का एक स्थिर आपूर्ति करने वाला भी साबित होगा.