July 11, 2025
Business Trends

Digital Payments में हो रही शानदार साला बढ़ोतरी

पिछले छह सालों में डिजिटल ट्रांजेक्शन से भेजी गई राशि हुई दोगुनी

वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से अगस्त तक 8659 करोड़ डिजिटल पेमेंट्स के जरिए 1669 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर हो चुके हैं यानी ये सिर्फ इस वित्त वर्ष के पांच महीनों का हिसाब है. पिछले छह सालों में डिजिटल ट्रांजैक्शन की संख्या 44% की कंपांउंड दर से बढ़ी है और इससे भेजी जाने वाली राशि भी करीब दोगुनी हुई है.

वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि यूपीआई की ट्रांजैक्शन वैल्यू 138% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से इतने ही समय में 1 लाख करोड़ से बढ़कर 200 लाख करोड़ रुपए हुई है. अकेले अगस्त महीने में यूपीआई से 1,496 करोड़ ट्रांजैक्शन से 20.61 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए. वायओवाय यानी पिछले साल से अगस्त की तुलना में ये ट्रांजैक्शन 41 प्रतिशत ज्यादा हैं. यदि ट्रांसफर किए जाने वाली राशि की बात करें यह 31 प्रतिशत तक बढ़ा है. अगस्त 2024 में हर दिन औसतन 66475 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए.