Defence Deals नहीं रुकी हैं, रॉयटर की खबर बेबुनियाद
रॉयटर ने फिर फैलाई झूठ खबर, हथियार खरीद रुकने की बात कही थी
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर ने भारत और अमेरिका के बीच हथियार और विमान सौदों के पूरी तरह रुक जाने की खबर चला दी जबकि इस खबर को सरकार ने पूरी तरह से निराधार करार देते हुए गलत बताया है. रॉयटर ने अफसरों के हवाले से खबर ब्रेक करते हुए कहा था कि टैरिफ विवाद के बीच भारत सरकार ने अमेरिका के साथ सारे हथियार सौदे रोक दिए हैं. सरकार ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि इसकी प्रक्रियाएं जारी हैं. रायटर की खबर को भारत सरकार ने गलत, झूठ, तथ्यहीन और भ्रामक बताया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि अमेरिका से रक्षा सौदों को पर प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही है.
रिपोर्ट में जिन सौदों का ज़िक्र है उनमें स्ट्राइकर कॉम्बैट व्हीकल्स, जैवलिन एंटी टैंक मिसाइलें, P-8I टोही विमान भी शामिल बताए गए थे और इन सौदों पर भारत-अमेरिका के बीच फरवरी में सहमति बनी थी. ट्रंप ने भारत पर 30 जुलाई से 25 प्रतिशत और 27 अगस्त से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना तय किया है और इसके चलते ही व्यापार असंतुलन की खबरें आ रही हैं लेकिन रॉयटर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए रक्षा सौदे पूरी तरह रुक जाने की खबर ही चला दी. पिछले कुछ समय में इस न्यूज एजेंसी की साख पर झूठी खबरों के चलते कई बार प्रश्न चिन्ह लगा है और यह पहला मौका नहीं है जब सरकार ने या संबंधित ने रॉयटर की खबर को झूठा ठहराया हो.कई मामलों में रॉयटर्स ने अधूरी या भ्रामक जानकारी वाली खबरें दी हैं, जिनका बाद में खंडन किया गया. सरकार ने स्पष्ट किया है कि टैरिफ और द्विपक्षीय संबंधों पर बात चल रही है, लेकिन रक्षा सौदों पर तत्काल असर नहीं पड़ा है.