Dangal पर दो न्यूज चैनलों का शुरु हुआ महादंगल
चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम की लड़ाई हाईकोर्ट तक पहुंची
आज तक और एबीपी न्यूज के बीच तनातनी तो चल ही रही थी लेकिन बात अब हाइकोर्ट तक पहुंच जाएगी इसका अंदेशा कम ही था. दरअसल इन दोनों बड़े न्यूज चैनल के बीच दंगल और महादंगल नाम के शो पर उलझन है. टीवी टुडे नेटवर्क यानी ‘आजतक’ ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि वह एबीपी को उसके नए शो का नाम ‘महादंगल’ रखने से रोके. आजतक मानता है कि 2014 से वह ‘दंगल’ नाम का डिबेट शो चला रहा है इसलिए इसे अब उसकी ब्रांड में जोड़कर देखा जाना चाहिए. ऐसे में यदि एबीपी अपने शो का नाम ‘महादंगल’ रखता है उसके दर्शक भ्रम में पड़ जाएंगे.
चूंकि एबीपी के नए शो ‘महादंगल’ की एंकरिंग वही चित्रा त्रिपाठी कर रही हैं जो आजतक में ‘दंगल’ की होस्ट थीं इसलिए मामला और उलझ गया है. आजतक ने कहा है कि शो का नाम महादंगल और चित्रा की मौजूदगी उनके दर्शकों के लिए भ्रम की स्थिति खड़ी कर देगी. फिलहाल एबीपी का महादंगल चित्रा होस्ट करती हैं और आजतक में दंगल साहिल जोशी कर रहे हैं. सुनवाई करते हुए जज ने पूछा है कि क्या ‘दंगल’ जैसे सामान्य शब्द पर किसी चैनल को पूरा हक मिल सकता है, उन्होंने फिल्म का नाम ‘दंगल’ होने का भी संज्ञान लिया. हालांकि एबीपी को नोटिस दिया गया है लेकिन जज ने आपसी सहमति और समझौते से समाधान निकालने का भी सुझाव दिया है.