Crude Prices पर ईरान इजराइल युद्ध का सीधा असर तय
ईरान और इसके आसपास के इलाकों से ही होती है दुनिया में सबसे ज्यादा तेल की सप्लाई
ईरान पर इजराइली हमले के बाद अब यह तय है कि आने वाले समय में क्रूड ऑइल के दाम आसामन को छूने वाले हैं और इसका असर सभी देशों पर पड़ना तय है. ईरान पर हमला करते हुए इजराइल ने तीन ही मुख्य बिंदु रखे हैं जिन पर वह हमलावर है, इनमें से पहला है न्यूक्लियर साइट्स, दूसरे हें सैन्य प्रमुखों के अड्डे और तीसरे हैं ऑइन रिफाइनरीज और तेल कुएं. ईरान भी ऑईल सप्लाई चेन को रोक कर दुनिया भर को संदेश देना चाहेगा और इजराइल पर दबाव बनाने के लिए बाकी देशों को मजबूर करने की कोशिश भी करेगा. यूं भी ईरान के युद्धग्रस्त इलाकों के आसपास वाले इलाकों से भाले वो किसी भी देश के हों, सबसे ज्यादा तेल की सप्लाई होती है और ईरान इसी बात का फायदा उठाना चाहेगा कि तेल की सप्लाई सबसे पहले और ज्यादा बाधित हो जाए ताकि पूरी दुनिया इजराइल को रुकने को कहे.
जो हालात हैं उनमें इजराइल ने साफ कहा है कि जब तक ईरान के न्यूक्लियर कार्यक्रम की संभावना वह खत्म नहीं कर देता तब तक उसका मिशन राइजिंग लॉयन जारी रहेगा और यह काफी लंबा भी खिंच सकता है. इधर हर अगले दिन के साथ तेल कीमतों पर दबाव देखा जाना तय है.