Crude Oil के मामले में एक्सपोर्ट के नए रिकॉर्ड
सऊदी अरब को भी पीछे छोड़ा
भारत की रिफाइनरियों से यूरोपीय देशों तक पहुंचने वाले रिफाइंड कच्चे तेल ने निर्यात के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब भारत यूरोप को प्रतिदिन 3.60 लाख बैरल रिफाइंड क्रूड निर्यात कर रहा है. यानी अब भारत इस मामले में सऊदी अरब को भी पीछे छोड़ चुका है और यूरोप का सबसे बड़ा कच्चा तेल पहुंचाने वाला बन चुका है. केपलर की रिपोर्ट कहती है कि भारतीय रिफाइनरियों से यूरोपीय देशों को तेल के निर्यात का क्रम ऐसे ही जारी रहा तो अगले साल अप्रैल तक यह आंकड़ा 20 लाख बैरल भी पार कर सकता है.
रूस-यूक्रेन तनाव शुरु होने से पहले यूरोप को भारत प्रतिदिन 1.54 लाख बैरल ईंधन का निर्यात करता था यानी इस लड़ाई के शुरू होने के बाद यह दर दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है. हमारी रिफाइनरी इतना तेल यूरोप पहुंचा रही हैं कि सऊदी अरब भी इस मामले में पीछे छूट चुका है. पिछले साल में रुस के लिए भारत एक प्रमुख बाजार बना क्योंकि कई देशों ने उस पर प्रतिबंध लगाए और यूरोप में रुसी शिपमेंट पर प्रतिबंध को देखते हुए रूस ने भारत को कच्चे तेल पर भारी छूट दी. पश्चिमी देश इस बात के लिए भारत की आलोचना कर रहे हैं लेकिन भारत ने रूसी तेल लेना जारी रखा. अब रूस मूल्य आधार पर भारत के लिए कच्चे तेल का प्रमुख निर्यातक बन गया है.