August 6, 2025
Business Trends

China की अर्थव्यवस्था की कमियां बताई तो अर्थशास्त्री गायब

चीन की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने पर बोलने लगे थे झू

चीन में एक बड़े अर्थशास्त्री पिछले कई महीनों से गायब बताए जा रहे हैं. वे सरकारी सेवा में भी रहे लेकिन जब से उन्होंने एक चैट ग्रुप में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना की तब से 55 साल के झू हेंगपेंग गायब हैं. न उनके हिरासत में लिए जाने की सूचना है और न ही जांच के दायरे में होने की बात सरकार ने कही है लेकिन माना जता रहा है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है. झू ने जिनपिंग सरकार की नीतियों की चर्चा की थी.

वे 20 सालों तक चीनी एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में काम कर चुके थे. इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स और पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर जैसे महत्व की जगहों पर खुद सरकार उन्हें नियुक्त कर चुकी थी. झू पिछली बार अप्रैल में देखे गए थे जब उन्होंने चीनी मीडिया आउटलेट के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उनके काम से संबंधित वेबसाइट भी ऑफलाइन है. जिस संस्थान में वे थे वह चीन का आर्थक मामलों का थिंक टैंक माना जाता है. चीन की अर्थव्यवस्था जैसा संघर्ष देख रही हैमाना जा रहा है कि वह अब 5 प्रतिशत की वार्षिक विकास दर भी प्राप्त कर ले तो बड़ी बात होगी.