April 16, 2025
Business Trends

China ने रोका सात कीमती धातुओं का निर्यात, असर हर सेक्टर पर

इन धातुओं वाले चुंबकों के शिपमेंट तो बंदरगाहों पर ही रोक दिए गए

अब तक ट्रेड वार में अमेरिका की ही तरफ से वार की शुरुआत हो रही थी और चीन रिएक्शन का रिएक्शन देने के ही तरीके को अपना रहा था लेकिन अब चीन ने भी एक कदम ऐसा उठा लिया है जो अमेरिका के लिए चिंता का कारण बन सकता है. चीन ने अमेरिका को उन सात कीमती धातुओं का निर्यात रोक दिया है जो कार, ड्रोन से लेकर रोबोट और मिसाइलों तक में काम आती हैं. चीन से बड़ी मात्रा में भेजे जाने वाले चुंबकों को भी बंदरगाहों पर ही रोक दिया गया है. जिन धातुओं का अपूर्ति रोकी गई है वो सभी ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस के लिए बेहद खास हैं और चीन के इस फैसले से इन चीजों को बनाने वाली कंपनियों पर भारी असर पड़ना तय है. नए आदेश में साफ है कि इन सात कीमती धातुओं और उनसे बनी चीजों को स्पेशल परमिट से ही बाहर भेजा जा सकेगा.
चीन ने अभी सात रेयर अर्थ मटेरियल के निर्यात पर रोक लगाई है जो 17 एलिमेंट्स का एक ग्रुप है. इनका उपयोग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, मिलिट्री सामान, आईटी इंडस्ट्रीज, सोलर एनर्जी, केमिकल इंडस्ट्रीज, ऑइल रिफाइनरी जैसी जगहों पर होता है. इस बीच ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि स्मार्टफोन, कंप्यूटर वगैरह को जो छूट मिली है वह अस्थाई है और इस पर जल्द ही नए सिरे से फैसला लिया जाएगा. संभव है कि अगले 2 महीनों में इन चीजों पर नए टैरिफ की दर सामने आ जाएगी है.