May 2, 2025
Business Trends

ChatGPT का व्यवहार चिड़चिड़ा, सुधार कर रहे-ऑल्टमैन

लगातार हो रहे अपडेट्स के चलते भी हो सकता है व्यवहार में असंतुलन

ओपनएआई ने माना है कि चैटजीपीटी के चौथे संस्करण तक आते आते यानी फोर ओ मॉडल का व्यवहार चिड़चिड़ा हो गया है. इसके मुखिया सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि पिछले कुछसमय से लगातार जारी अपड़ेट्स के चलते चैट जीपीटी फोर ओ का व्यवहार न सिर्फ चिड़चिड़ा हुआ है बल्कि कुछ हद तक परेशान करने वाला भी हुआ है.

ऑल्टमैन का कहना है कि हम इस बात पर काम कर रहे हैं कि इसके नए संस्करण को लेकर यूजर्स की शिकायतें कम हों और इसका व्यवहार भी सुधरे लेकिन अभी यह मानने में हमें कोई दिक्कत नहीं है कि यह एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया के बीच का दौर है जिसमें चैटजीपीटी का स्वभाव कुछ यूजर्स को ठीक नहीं लग रहा है.