ChandraBabu Naidu परिवार की संपत्ति 5 दिन में 858 करोड़ बढ़ी
चंद्रबाबू नायडू ने आंध्रप्रदेश में अपनी पार्टी को बेहतरीन जीत दिलाई और राज्य विधानसभा में बहुमत आसानी से हालिस कर लिया वहीं केंद्र में उनकी पार्टी के सांसदों के बिना एनडीए का सरकार बनाना मुश्किल हो गया. इन सारे फैक्टर्स के चलते नायडू परिवार की संपत्ति पिछले पांच दिनों में यानी नतीजे आने के बाद 858 करोड़ रुपए से बढ़ गई है. दरअसल नायडू परिवार की मालिकी की कंपनी है हेरिटेज फूड्स और इसके शेयरों में चुनाव नतीजे आने के साथ ही 55% तक का उछाल आया है. हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर पार्टी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश हैं, हेरिटेज ग्रुप की स्थापना 1992 में चंद्रबाबू नायडू ने की थी. यह कंपनी डेबरी, रिटेल और एग्री सेगमेंट में काम करती है. नायडू की पार्टी तेुलगुदेशम की लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के चलते उनकी कंपनी पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
इस कंपनी में चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी के पास कंपनी में 24.37% हिस्सेदारी है. जबकि बेटे लोकेश और बहू ब्राह्मणी के पास 10.82% और 0.46% हिस्सेदारी है.वैसे इस कंपपनी में खुद नायडू की कोई हिस्सेदारी नहीं बची है लेकिन उनके पोते देवांश के पास इसमें 0.06% हिस्सेदारी मिला ली जाए तो कंपनी में इस परिवार की कुल हिस्सेदारी 35.7 प्रतिशत तक पहुंच जाती है. 7 जून को हेरिटेज फूड्स का शेयर 10% तेजी के साथ 661.25 रु. पर बंद हुआ। बीते 5 दिनों में 55% की तेजी रही। 4 जून को हेरिटेज फूड्स का शेयर 455.45 रुपए पर था जो 7 जून को 661.25 रुपए पर पहुंच गय.। हेरिटेज फूड्स का मार्केट कैप इस हफ्ते 2,400 करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा। 7 जून को 6,136 करोड़ रु. हो गया. एक सप्ताह पहले 3,700 करोड़ रु. था. यह तब है जब अभी नायडू आंध्र के सीएम बने नहीं हैं क्योंकि उन्होंने शपथ ग्रहण 12 जून को रखा है.