August 26, 2025
Business Trends

Celebi SNS को एयरपोर्ट के काम से हटाना जरुरी

तुर्की की कंपनी सेलेबी मुंबई, दिल्ली सहित कुछ एयरपोर्ट्स पर संभालती है कुछ ऑपरेशंस, खतरा तो यह भी काफी बड़ा है
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक ऐसे मुद्दे पर ध्यान दिलाया है जिस पर कम ही लोगों का ध्यान गया है. शिंदे का कहना है कि तुर्किए की एक कंपनी को हवई अड्‌डों पर सेवाएं देने के लिए रखा गया है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. शिवसेना शिंदे गुट ने मांग की है कि तुर्किये की एक कंपनी जो भारत के दिल्ली और मु्ंबई सहित कई हवाई अड्डों पर कार्गो व यात्री सेवाएं दे रही है उसे तत्काल इन सेवाओं से हटाया जाए. शिंदे शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि तुर्की या कहें तुर्किए हालिया भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरा सबसे सक्रिय रुप से पाकिस्तान के साथ खड़े रहते हुए भारत से दुश्मनी निभा रहा था ऐसे में सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज को सेवाएं देने की अनुमति देना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ साबित हो सकता है.

सेलेबी एनएएस तुर्किए की कंपनी है जिसे कुछ भारतीय हवाई अड्डों पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरलाइंस की यात्री व कार्गो ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देने का काम मिला हुआ है. शिंदे गुट का कहना है कि वे मुंबई एयरपोर्ट पर तो ऐसी किसी कंपनी को काम नहीं करने देगी लेकिन बाकी जगहों पर भी इस बात का संज्ञान लिया जाना चाहिए ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में न पड़े. उल्लेखनीय है कि पाकिसतान को हथियारों और भारत पर हमला करने वाले ड्रोन्स की बड़ी खेप तुर्किए ने ही उपलब्ध कराई और यही वह देश है जिसके प्रमुख एर्दोगान ने पाकिस्तान के पक्ष में लंबे समय से भारत विरोधी रुख को हवा दी है और इस बार भी पाक को उसने सक्रिय साथ देकर बता दिया कि वह भारत विरोधी होने की किसी हद तक जा सकता है.