August 2, 2025
Business Trends

CCI ने गोदरेज समूह को भाइयों में बांटने की अनुमति दी

गोदरेज समूह ने सीसीआई यानी भारीतय प्रतिस्पर्धा आयोग से बंटवारे को लेकर अनुमति मांगी थी जो आखिर उसे मिल ही गई. अब आदि गोदरेज, उनके भाई नादिर सहित अलग अलग जगहों पर गोदरेज संपत्तियों का बंटवारा आसान होगा. अप्रैल में दोनों भाइयों ने यह अनुमति चाही थी ताकि वे 127 साल पुराने इस एंपायर को बांट कर अपने रास्ते अलग कर सकें. बंटवारे की जो रुपरेखा सामने आई है उसके मुताबिक आदि गोदरेज और नादिर के पास गोदरेज इंडस्ट्रीज का स्वामित्व साफ तौर पर बंटा हुआ रहेगा जबकि गोदरेज इंटरप्राइजेज पर दावा आदि के चचेरे भाई बहनों का है और यह एंटाइटी उनके पास जाएगी. दरअसल पिछले कुछ समय से गोदरेज परिवार में मनमुटाव की खबरों के बाद यह साफ हो गया था कि अब पूरी कमान आदि के पास नहीं रहेगी और इसी के बाद बंटवारे को लेकर यह अर्जी डाली गई थी.