July 30, 2025
Business Trends

Canada ने ट्रंप की शर्तें मान लीं तो मिली टैरिफ में राहत

चीन और अमेरिका का मामला उलझा लेकिन मेक्सिको और कनाडा बैकफुट पर

अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ वाले दबाव का जवाब बीजिंग ने भी टैरिफ लगाकर दिया है. चीन के व्यापार मंत्रालय ने अमेरिका से आने वाले कोयले, एलएनजी पर 15 प्रतिशत और कच्चे तेल, कृषि मशीनरी व बड़े इंजन वाली कारों पर 10 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया.

वैसे टैरिफ पर चीन ने अमेरिका से डब्ल्यूटीओ में भी जवाब मांगा है. चीन और अमेरिका के इस टैरिफ वॉर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों और चीनी मुद्रा युआन में गिरावट दिखी गई है. इस बीच ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का फैसला कुछ समय के लिए टाल दिया है. कनाडाई कार्यवाहक पीएम ट्रूडो ने अमेरिका की शर्तों के सामने झुकने के संकेत दिए हैं और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ वहां ज्यादा फोर्स लगाने की बात मान ली है कुछ ऐसा ही रुख मेक्सिको का भी सामने आया है. कनाडा पर टैरिफ लगाए जाने के बाद 2 फरवरी को कनाडा ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. जिसमें अमेरिका के 106 अरब डॉलर के निर्यात को भी जोड़ा गया था. ट्रंप ने फिलहाल कनाडा वाला आदेश रोकते हुए संगठित अपराध, फेंटेनाइल की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए कनाडा-यूएस ज्वाइंट स्ट्राइक फोर्स बनाने वाले रास्ते पर काम करना तय किया है. कनाडा ने फेंटेनाइल की तस्करी रोकने वाले मामले में भी अमेरिका की बात मानी है और इसकी तस्करी में शामिल लोगों को आतंकी मानने पर सहमति दी है.