BCCI तलाश रहा टीम का नया स्पॉन्सर, सौ करोड़ बढ़ेगी फीस
ड्रीम 11 का अनुबंध एक साल पहले खत्म होने के बाद ताबड़तोड़ तलाशा जा रहा नया टीम स्पॉन्सर वह भी सौ करोड़ बढ़ी हुई राशि पर
ड्रीम11 का स्पॉन्सरशिप डील से अचानक हटना भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. संसद में पास हुए नए कानून का हवाला देते हुए ड्रीम11 भारतीय टीम की स्पॉन्सरशिप से हट गई क्योंकि फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है. ऐसे में जुलाई 2023 में ड्रीम 11 का बीसीसीआई का करार बीच में ही खत्म हो गया. तीन साल के लिए यह डील 358 करोड़ में हुई थी लेकिन अब बीसीसीआई नए अनुबंध के लिए इसकी राशि 450 करोड़ मांग रही है यानी पिछले अनुंबध के हिसाब से सीधे सौ करोउ़ की बढ़ोतरी. एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरु होना है यानी बोर्ड को तत्काल नया मुख्य प्रायोजक तलाशना है.
2025 से 2028 तक के घरेलू और विदेशी द्विपक्षीय सीरीज के अलावा ICC, एशियन क्रिकेट काउंसिल के बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स जैसे इवेंट्स के 140 मैचों के लिए बोर्ड 450 करोड़ रुपए मांग रहा है. ड्रीम 11 का अनुबंध जारी रहता तो बोर्ड को अगले एक साल किसी स्पान्सर को तलाशने की जरुरत नहीं थी लेकिन संसद से पास एक बिल के चलते ड्रीम 11 का मुख्य कारोबार प्रभावित हुआ और उसने हटने की घोषणा कर दी इसलिए बोर्ड के सामने अचानक नया स्पॉन्सर तलाशने का काम भी आ गया और वह भी इस बात के साथ कि सौ करोड़ रुपए का बजट बढ़ा कर नया प्रस्ताव लाया जाए.