Bazaar से सब्जी लाने के लिए पत्नी की पति को दी लिस्ट हुई वायरल
सब्जी छांटने के निर्देशों से लेकर चित्र तक किए शामिल
एक रिटायर्ड अफसर को पत्नी ने बाजार से सब्जीर लाने के लिए झोला ही नहीं दिया बल्कि साथ में एक ऐसी लिस्ट भी दे दी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल पूर्व अधिकारी को उनकी पत्नी ने बाजार से लाने वाली सब्जियों की जो लिस्ट दी उसमें किस तरह उन्हें छांटकर लाना है, इस बात का भी जिक्र किया है. टमाटर आधे लाल और आधे पीले हों या धनिया मुरझाया हुआ न हो. इसके अलावा जहां जहां शब्दों की जगह चित्रों की जरुरत थी वहां पत्नी ने चित्र भी उकेर दिए. जैसे मेथी की भाजी के लिए दिए निर्देश में कहा गया है कि वह साइज में छोटी हो लेकिन जब यह बताना था कि उसके पत्ते में छेद न हों तो यह चित्र के जरिए बताया गया है.
जिन अफसर महोदय को यह सूची दी गई वे जंगल महकमे में बड़े अफसर रह चुके हैं लेकिन फिर भी उनके बाजार से सब्जी लाने के चयन पर पत्नी की नाखुशी भी इस लिस्ट से साफ जाहिर होती है. पति महोदय ने लिस्ट सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि यदि आप भी सब्जी लाते हैं तो इस लिस्ट को गाइडलाइन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. बस, इसके बाद से यह लिस्ट और पोस्ट वायरल हो गई.