July 18, 2025
Business Trends

Bangladesh पर व्यापार प्रतिबंध, रेडीमेड उद्योग में भारत को फायदा

पिछले दिनों भारत के कुछ राज्यों को लेकर चीन में जोश जोश में कुछ ज्यादा ही बोल गए थे यूनुस

बांग्लादेश के कार्यवाहम मुखिया यूनुस चीन में जोश जोश में भारत के खिलाफ बोल तो गए लेकिन भारत ने इन बयानों को गंभीरता से लेते हुए बांग्लादेश से रेडीमेड कपड़ों, खाद्य पदार्थों जैसी चीजों के आयात के लिए बंदरगाह प्रतिबंध लगा दिया है. डीजीएफटी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है रेडीमेड कपड़ों, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ आदि के आयात अब बांग्लादेश से बंदरगाह पर प्रतिबंधित रहेंगे. बांग्लादेश से रेडीमेड आयात की अनुमति किसी भारतीय बंदरगाह पर नहीं होगी. बांग्लादेश से आने वाले लगभग हर आयात पर इन प्रतिबंधों का असर पड़ना तय है जिनमें फल/फलों, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, बेकरी आइटम, स्नैक्स, चिप्स और कन्फेक्शनरी सामान, कपास और सूती धागे, प्लास्टिक और पीवीसी, पिगमेंट, डाई, ग्रैन्यूल और फर्नीचरभी शामिल हैं.

अभी बांग्लादेश से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में बिना प्रतिबंध माल भेज सकता था. इससे उलट बांग्लादेश ने भारतीय वस्तुओं पर प्रति टन प्रति किलोमीटर 1.8 टका शुल्क लगा रखा है. अब बांग्लादेश का सामान न्हावा शेवा और कोलकाता से ही आ सकेगा. साफ है कि बांग्लादेश अब तक मिल रही रियायतों को अपना अधिकार मान रहा था लेकिन अब उसे मुश्किलों का सामना करना होगा. खास बात यह है कि प्रतिबंध से बांग्लादेश का रेडीमेड उद्योग प्रभावित होगा जो कि उसका मुख्य उद्योग है.