October 21, 2025
Business Trends

Armani फैशन आइकॉन को आखिरी बार देखने उमड़ रही भीड़

शनिवार और रविवार को अरमानी को लोगों के सामने रखा जाएगा उसके बाद होगा अंतिम संस्कार

दुनियाभर में फैशन आईकॉन की तरह पहचाने जाने वाले इटैलियन फैशनिस्टा जॉर्जियो अरमानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार अरमानी की मौत की खबर कंपनी ने एक भावुक बयान के साथ दी है. फैशन जगत में उन्हें रि जॉर्जियो यानी किंग जॉर्जियो कहा जाता था. 1970 के दशक में उनके स्टाइलिश डिजाइन्स ने फैशन की परिभाषा ही बदल दी. उनके डिजाइन्स में दिखावा कम था और जटिलता, भी नहीं होती थी. अरमानी ब्रांड आराम और शान का अनोखा मेल माना गया और आज पूरी दुनिया में लक्जरी का प्रतीक बना हुआ है.
अरमानी ने दस बिलियन डॉलर से ज्यादा बड़ा फैशन साम्राज्य खड़ा किया. कपड़ों के डिजाइन्स तक ही नहीं अरमानी अपने हर शो, हर कलेक्शन और मॉडल्स के हेयरस्टाइल तक पर खुद नजर रखते थे. अरमानी ग्रुप के बयान में बताया गया है कि रविवार तक मिलान में अरमानी का अंतिम दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद एक निजी अंतिम संस्कार होगा.