America से व्यापार वार्ता बढ़ी लेकिन मुद्दा अब भी तेल ही
ब्रेंडन लिंच काफी सकारात्मक लेकिन ट्रंप के सहयोगी नवारो दे रहे फिजूल बयान
टैरिफ पर हंगामे के दौरान ही अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच भारत पहुंच गए हैं ताकि दोनों देशो के बीच व्यापार समझौते की शर्तें तय हो सकें. लिंच तीखे गतिरोध के समय में व्यापार पर बात करने आए हैं और उनकी बातचीत के दौरान भी ट्रंप के वरिष्ठ व्यापार सलाहकार पीटर नवारो भड़काऊ बातें कहने से बाज नहीं आ रहे हैं. नवारो का कहना है कि भारत बातचीत तो कर रहा है लेकिन रूस से तेल खरीद अब भी बड़ा मुद्दा है. ट्रंप ने पिछले हफ्ते एक पोस्ट में कहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत से अच्छा निष्कर्ष निकल आएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपना ‘महान मित्र’ बताते हुए कहा कि वह उनसे बात करेंगे.
नवारो का कहना है कि बड़ा मुद्दा भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने का है हालांकि बातचीत के लिए आए लिंच बेहद सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं लेकिन नवारो को भारत के साथ बात का सही दिशा में बढ़ना शायद रास नहीं आ रहा है.