Advisory में ट्राई ने मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को दी चेतावनी
TRAI ने लिया बिल्डिंग के अंदर कमजोर नेटवर्क पर संज्ञान
डिजिटल युग में एक समस्या जो हम और आपअक्सर देखते हैं वह यह कि जैसे आप ही आप किसी इमारत में जाते हैं तो मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल कमजोर हो जाते हैं और यदि आप तलघर में हैं तब तो सिग्नल का मिलना ही मुश्किल है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने एडवाइजरी जारी करते हुए मोबइल सेवा प्रदाताओं को कहा है कि उन्हें अभी काम में आ रहे सिस्टम के अलावा डिजिटल नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला सिस्टम भी इंफ्रास्ट्रक्चर रखना ही होगा.हालांकि यह एडवाइजरी 22 मार्च को ही जारी कर दी गई थी लेकिन इस पर तेजी से काम अब शुरु किया गया है. ट्राई का मानना है कि बिल्डिंग के अंदर जाते ही नेटवर्क का कमजोर होना सेवा में कमी का मामला है और इसके लिए सुविधा देना कंपनियों की जिम्मेदारी है.