48 Crore हर दिन की नौकरी वाला भारतीय
जगदीप सिंह का स्टॉक ऑप्शन सहित वेतन 17500 करोड़ सालाना
जगदीप सिंह की पिछले दिनों सैलेरी क्या सामने आई वे खबरों में आ गए जबकि जगदीप 2010 से इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने वाली कंपनी शुरु कर तभी से करोड़ों में काम कर रहे हैं. जगदीप सिंह की बैटरी बनाने वाली कंपनी का नाम क्वॉन्टमस्केप है और वे इसके सालों साल सीईओ भी रहे. इस कंपनी को बनाने से पहले भी जगदीप ळयूलेट पैकार्ड और सन जैसी दिग्गज कंपनियों के लिए काम कर रहे थे लेकिन फिर उन्होंने ई वाहनों की बैटरी बनाने की कंपनी में अपना भविष्य देखा और 2010 में उन्होंने क्वॉन्टमस्केप की स्थापना कर दी.
चूंकि उनके इस वेंचर में उतरने के समय पूरी दुनिया ई व्हीकल्स की तरफ मुड़ रही थी लिहाजा उनकी कंपनी ने बहुत अच्छा किया और आज यह हालत है कि हर साल उन्हें लगभग 2.3 बिलियन डॉलर यानी लगभग 17500 करोड़ रुपए सालाना का वेतन मिलता है. जगदीप सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक और कैलिफाेर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. हालांकि उनको मिलने वाली राशि में स्टॉक ऑप्शन भी शामिल हैं लेकिन हर दिन लगभग 48 करोड़ की कमाई जगदीप को कुछ खास तो बनाती ही है.