36000 करोड़ के हुए पिछले साल बैंक फ्रॉड, संख्या घटी, राशि बढ़ी
आरबीआई की रिपोर्ट ने बताया भारत के पास 879.58 टन सोने का गोल्ड रिजर्व
आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था अगले साल भी सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकॉनोमी बनी रहेगी. आरबीआई ने गोल्ड रिजर्व में अभूतपूर्व बढ़ोतरी का आंकड़ा देते हुए कहा कि गोल्ड रिजर्व 2024-25 में 57.48 टन से अब 879.58 टन हो गया. इसी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि इस साल में नोट छापने का खर्च एक चौथाई से बढ़ गया है. इस साल नोट छापने का खर्च बढ़कर 6,372.8 करोड़ रुपए रहा जो पिछले 23-24 में 5,101.4 करोड़ रुपए था. कागज, स्याही, और सिक्योरिटी फीचर्स बढ़ाने से नोट छापना लगातार महंगा हुआ है. इस साल में खरीदे गए 72 टन से ज्यादा सोने के चलते भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व वाला देश बन गया है.
अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस, चीन और स्विट्जरलैंड ही ऐसे देश हैं जिनके पास भारत से ज्यादा गोल्ड रिजर्व है. 2024-25 में रिपोर्ट बैंक फ्रॉड की संख्या तो कम हुई है लेकिन इन फ्रॉड में गया पैसा पिछले साल के मुकाबले लगभग तीन गुना ज्यादा है. इस साल फ्रॉड के कुल 23,953 मामले सामने आए, जो पिछले साल के 36,060 से कम हैं. हालांकि फ्रॉड हुई राशि 12,230 करोड़ से तीन गुना बढ़कर 36,014 करोड़ हो गई है जो चिंता की बात है.