25 Percent से भी ज्यादा टैरिफ लगाऊंगा भारत पर- ट्रंप
रूस और यूक्रेन की लड़ाई में अचानक ट्रंप पूरी तरह जेलेंस्की के पक्ष में जा खड़े हुए हैं
डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भारत पर इस बात के लिए भड़क रहे हैं कि वह न सिर्फ रुस से अपने इस्तेमाल का पेट्रोलिय तेल ले रहा है बल्कि रुस से लेकर वह दूसरे देशों को मुनाफे पर बेच भी रहा है. ट्रंप का कहना है कि भारत ने यदि उनकी बात नहीं मानी तो वो पच्चीस प्रतिशत से भी ज्यादा टैरिफ भारत पर लगा देंगे. लगभग गुस्से के अंदाज में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह लिखते हुए एक बार फिर यूक्रेन में मारे जा रहे लोगों की याद दिलाई है और अपने मैसेज में यह भी कह दिया है कि रुस की वॉर मशीन में मारे जाने वालों को देखते हुए भी भारत इस बात की चिंता नहीं करता इसलिए अब भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाना जरुरी है.
इस सबके बीच मजेदार तथ्य यह है कि खुद अमेरिका अभी रुस से कुछ मात्रा में तेल खरीद रहा है और रुस का यूरेनियम भी खरीदने में वह पीछे नहीं है. रुस से अमेरिका को फर्टिलाइजर भी पहुंच रहा है. अमेरिका के साथ भारत को धमकाने वाले ब्रिटेन की भी कमोबेश यही हालत है और यूरोपियन यूनियन तो एलएनजी, लोहा और निकल भी रुस से लेने में नहीं हिचक रहा है लेकिन इन सभी की निगाह भारत और रुस के बीच जारी व्यापार संबंधों पर है और इसे लेकर बार बार धमकाने की कोशिश की जा रही है.