23 जुलाई को बजट, सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड
मोदी सरकार की तीसरी पारी का पहला बजट 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण ही पेश करेंगी. इस तरह निर्मला सीतारमण का यह सातवां लगातार पेश किए जाने वाला बजट होगा.बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होगी और यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. विततमंत्री बतौर सातवां लगातार बजट पेश कर निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड कायम करेंगी. इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजर पेश किए थे और उनकी बराबरी निर्मला पहले ही कर चुकी हैं. फरवरी में चुनावों के मद्देनजर सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था और अब पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू के अनुसार केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है कि 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बजट सत्र आहूत किया जाए.