July 9, 2025
Business Trends

14 देशों पर चालीस प्रतिशत तक टैरिफ ठोंका ट्रंप ने

भारत-अमेरिका समझौते की संभावनाएं
ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने दुनिया भर के व्यापार जगत को हिला दिया है. ट्रंप ने 14 देशों पर 25 से 40 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने की घोषणा कर डाली है. इनमें जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश, थाईलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं. हालांकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता फाइनल होने की संभावना के चलते अभी भारत का नाम इस सूची में नहीं रखा गया है. ट्रंप की टैरिफ नीति पर अमेरिकी मीडिया और आईएमएफ और डब्ल्यूटीओ ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि इससे फिलहाल भले राजनीतिक लाभ मिल जाए लेकिन इससे दुनिया का व्यापार खराब होगा. कंपनियों पर लागत का दबाव है और निवेश पर असर पड़ रहा है. आम लोगों के लिए महंगाई बढ़ने की बात भी इन दोनों संस्थाओं ने कही है. कुछ
विशेषज्ञ इसे “आर्थिक भ्रम” और “दुनिया को पीछे ले जाने वाली” नीति बता रहे हैं. भारत उन देशों में शामिल है, जिन्होंने अमेरिकी व्यापार समझौते पर सकारात्मक रुख रखा है. हालांकि जो समयसीमा ट्रंप ने रखी थी वह पीछे छूट चुकी है और इसके चलते भारत पर 10प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ और 10 प्रतिशत ब्रिक्स टैरिफ लगाए जाने की संभावना है क्योंकि ट्रंप प्रशासन ब्रिक्स से जुड़ने वाले देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की बात कह चुका है फिर भी ट्रंप के टैरिफ लेटर में भारत नहीं है क्योंकि समझौते पर काफी हद तक सहमति हो चुकी है. ऐसा हो जाता है तो भारत 26 प्रतिशत के टैरिफ से बच सकेगा.
अमेरिका ने भारत से कृषि और डेयरी उत्पादों पर छूट मांगी है और भारत का कहना है कि जेनेटिकली माोडिफाइड फसलों और डेयरी उत्पादों पर छूट से देश की खाद्य सुरक्षा प्रभावित हो सकती है. भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान 16 प्रतिशत है और इससे आधी आबादी को रोजगार मिलता है. ऐसे में अमेरिका से सस्ते आयात की संभावना गड़बड़ खड़ी कर सकती है.
भारत के लिए यह मौका रणनीतिक अवसर भी हो सकता है.