July 11, 2025
Business Trends

100 Billion Dollar पूंजीकरण वाली छठी कंपनी बनी ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक ने इस सप्ताह एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सौ बिलियन डॉलर का पूंजीकरण हासिल कर लिया. इस तरह वह देश की छठी ऐसी कंपपनी बन गई है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन सौ करोड़ से ज्यादा का हो गया है. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज्र, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल यह मुकाम हासिल करने वाली कंपनी रही हैं. हालांकि इंफोसिस भी इस पूंजीकरण तक पहुंच चुकी थी लेकिन अब उसकी पूंजी कम हुई है. इस तरह से बैंकिंग सेक्टर की यह दूसरी कंपनी है जो इस मार्केट कैपिटलाइजेशन तक पहुंची है. आईसीआईसीआई बैंक के शेयर इस सप्ताह तेजी में रहे जिससे यह स्थान पाने में कंपनी के लिए आसानी रही.