1 August से क्या बदलेगा आपकी जेब के लिए
मौद्रिक नीति में रेपो रेट से लेकर एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव की भी संभावना
एक अगस्त से आपकी जेब को लेकर भी कुछ बदलाव आने वाले हैं जानिए नए महीने में क्या होंगे ये बदलाव. एक अगस्त से यूपीआई के इस्तेमाल करने वालों के लिए बार बार बैलेंस चेक करने या बैंक डिटेल्स देखने की आदत को कम करना होगा क्योंकि अब एक एप से 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा. वहीं मोबाइल नंबर से लिंक बैंक डिटेल 25 बार देख पाने की सुविधा रहेगी लेकिन इससे ज्यादा यह संभव नहीं होगा. वे ऑटो पेमेंट्स भी अब तय समय पर ही होंगे जो अभी तक कभी भी किए जा सकते थे, आप यदि ईएमआई को यूपीआई से भरते हैं तो यह पेमेंट सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के दौरान या रात 9.30 बजे ही किए जा सकेंगे.
ऐसा यूपीआई नेटवर्क पर लोड कम करने और ट्रांजेक्शन फेल की समस्या घटाने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर के रेट भी एक अगस्त से बदल सकते हैं. एलपीजी ही नहीं सीएनजी और पीएनजी दाम भी बदलने की संभावना है. एक संभावना यह भी है कि आरबीआई महीने के पहले हफ्ते में होने वाली मौद्रिक नीति की बैठक के बाद रेपो रेट में भी बदलाव कर सकता है जिसका सीधा असर आपके लोन और उसकी किश्तों पर पड़ेगा.