World Of Oceans: जलवायु के चलते समुद्र बदल रहे हैं रंग
क्या नीला समंदर हरा हो रहा है
पृथ्वी का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा जिन समुद्रों ने कवर कर रखा है वे समुद्र अब रंग बदलते दिख रहे हैं और यह बदलाव पिछले दो दशकों में तेजी से हुआ है. दरअसल समुद्री जल में क्लोरोफिल से काम लेने वाले पौधे और जीवों ‘फाइटोप्लांकटन’ इसके लिए जिम्मेदार हैं और अब जलवायु परिवर्तन के चलते समुद्रों का रंग नीले से धीरे धीरे हरा होता जा रहा है. नासा का कहना है कि इकोसिस्टम में तेजी से हो रहे बदलाव के चलते अब समुद्र के नीचे का पारिस्थितिकी तंत्र भी बदलता जा रहा है और इस बदलाव का संकेत समुद्र के रंग बदलने के तौर पर हम देख सकते हैं. हालांकि यह परिवर्तन एकदम से नहीं देखा जा पा रहा है लेकिन जब सेटेलाइट से पिछले दो दशकों की तुलना की जाती है तब यह बदलाव साफ और बड़ा नजर आता है. ब्रिटेन के वैज्ञानिक तो यहां तक कह रहे हैं कि समुद्र में पिछले 20 सालों में लगभग 56 प्रतिशत हिस्से में बदलाव तेज हुआ है और हरे रंग को गहरे हरे रंग में बदलते देखा जा सकता है. क्लाइमेट मॉडलिंग डाटा का विस्तृत अध्ययन कर अब वैज्ञानिक पिछले चालीस सालों की तुलना और अगली संभावनाओं को समझने में जुटे हुए हैं.