May 3, 2025
और भी

Wimbledon में स्पेन के अल्कारेज ने जोकोविच को हराया

पिछले साल 5 घंटे चला था दोनों का मैच इस बार ढ़ाई घंटे में खत्म हुआ
विंबलडन के फाइनल के रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज ने नोवाक जोकोविच को मात देकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब पर कब्जा कर लिया. यह उपलब्धि पाने वाले वे स्पेन के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मेंस सिंगल्स फाइनल में 21 साल के कार्लोस अल्कारेज ने 37 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच लगभग ढाई घंटे के थकाऊ मैच में मात दी. सेंटर कोर्ट में नोवाक जोकोविच 6-2, 6-2, 7-6 (7-4) से हार गए. पिछले साल भी मुकाबला इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के बीच रहा था और उसमें भी नोवाक जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा था, पिछले साल इन दोनों के बीच संघषर् इस साल के मुकाबले लगभग दोगुना समय चला था यानी पिछले साल जो मैच पांच घंटे चला था वह इस साल 2 घंटे 27 मिनट में पूरा हेा गया. जोकोविच 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं और यदि वे आज जीत जाते तो एक नया इतिहास उनके नाम होता और विंबलडन सबसे ज्यादा उम्र में खिताब जीतने का भी रिकॉर्ड उनके नाम होता लेकिन अल्कारेज ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया.