April 19, 2025
और भी

Vijay की TVK पार्टी के झंडे पर BSP की आपत्ति

हाल ही में बनाई है विजस ने नई पार्टी

तमिलनाडु में अभिनेता विजय ने तमिलागा वैट्‌टरी कडगम (टीवीके) नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई है, विजय ने हाल ही में इसका प्रतीक और झंडा लांच किया लेकिन इस झंडे पर बहुजन समाज पार्टी ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस नई पार्टी के झंडे पर हाथी बनाने की अनुमति दे दी गई है जबकि बसपा लंबे समय से हाथी को अपने प्रतीक चिन्ह और झंडे में पूरे देशभर में अपनी पहचान के तौर पर स्थापित कर चुकी है.

बसपा की ओर से दावा किया गया है कि टीवीके के इस चिन्ह से मतदाताओं के बीच संशय की स्थिति बन सकती है इसलिए यह चिन्ह बदला जाए. वैसे विजय के झंडे का रुप रंग सभी कुछ बसपा से काफी अलग हैं और झंडे में एक हाथी न होकर दो हाथी हैं लेकिन अब आपत्ति आई है तो इस पर निर्णय भी लिया ही जाना है. विजय की पार्टी का कहना है कि उनको भी निर्णय का इंतजार है.