Trump पर रैली के दौरान चली गोली, निशाना चूका तो बच गए
बिडेन और ओबामा ने कहा अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं
नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक तरह से रोलर कोस्टर राइड देखी जा रही है और इसमें एक नया मोड़ तब आ गया जब पेनिसिल्वेनिया के बटलर क्षेत्र में रैली के दौरान ट्रंप पर गोली चला दी गई. हालांकि ट्रंप सुरक्षित हैं लेकिन गोली चलाने वाले को सुरक्षााकर्मियों को मारना ही पड़ा और इसी भागदौड़ के दौरान एक और व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गई है और उसके पास भी बंदूक पाई गई है. ट्रंप सुरक्षित हैं और गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई जिससे उन्हें खून जरुर निकल लेकिन चिंता की कोई बात नहीं रही. बताया जाता है कि रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर गोली चलाई गई लेकिन गोली चलारने वाले का निशाना चूकने के बाद ट्रंप सुरक्षित हैं. शूटर को सीक्रेट सर्विस ने तुरंत मार गिराया. गोली चलते ही सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार कर कवर कर लिया. बाद में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को एक काफिले काफिले के साथ वहां से निकाल दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने घटना की निंदा की है.