July 18, 2025
और भी

Tihar के हर कैदी पर रोजाना खर्च है 800 रुपए

दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल देश में सबसे बड़ी जेल है और यहां के हर कैदी पर एक दिन में 800 रुपए खर्च होते हैं. यानी प्रति कैदी हर महीने 24 हजार का खर्च होता है. तिहाड़ के डायरेक्टर जनरल (जेल) संजय बेनीवाल ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जेल से बाहर आकर करीब 700 कैदी होटल इंडस्ट्री में काम करते हैं. 1,200 से ज्यादा कैदियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, वे बाहर अस्पतालों में काम करेंगे. कैदियों को बाहर काम करने के लिए सर्टिफिकेट और ऑफर लेटर तब मिलते हैं जब स्किल सीखकर वे काम करने को तैयार होते हैं. जेल प्रशासन ने अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री की मदद से पिछले साल स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत विचाराधीन कैदियों की ट्रेनिंग के लिए जेलों के अंदर एक बुनियादी ढांचा मुहैया कराना शुरु किया है. बेनीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा केजरीवाल को न्यूनतम सुविधाएं भी न मिलने को लेकर भी जवाब दिया, उन्होंने कहा कि जेल के मैनुअल में कट्टर या सामान्य अपराधी के बीच कोई अंतर नहीं है. हर कैदी के बुनियादी अधिकार हैं और वे उन्हें मिलते ही हैं. किसी को कैदी को विशेष सुविधा नहीं दी जाती है क्योंकि ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में 20 हजार कैदी हैं. हर दिन हजारों लोग उनसे मिलने आते हैं. आज तक एक भी शिकायत नहीं आई।. इसलिए मुझे नहीं लगता कि कैदियों से अलग-अलग व्यवहार होता है.