August 10, 2025
और भी

Thailand Trip पत्नी को पता न चले इसलिए फाड़े पासपोर्ट के पन्ने

पत्नी से थाइलैंड ट्रिप छुपाई, जेल
मुंबई के बिजनेसमैन तुषार पवार को पुलिस जांच ही नहीं गिरफ्तारी तक का सामना इसलिए करना पड़ गया क्योंकि वे अपनी पत्नी से पिछले साल और इस साल की गई थाइलैंड की यात्राएं छुपाना चाहते थे.हुआ यूं कि पवार पहले तो थाईलैंड बिना पत्नी को जानकारी दिए ही जाते रहे और बहाने बनाते रहे लेकिन जब मामला उलझता नजर आया कि पत्नी कभी भी पासपोर्ट चेक कर सकती है तो पवार बाबू ने अपने पासपोर्ट के 12 पन्ने फाड़ डाले. इससे भी आगे जाकर पवार ने उन फटे हुए पन्नों के बदले दूसरे कोरे पन्ने लगा देने की जुगत भी कर ली. जब वे अपने इस फटे और नकली जोड़े गए पन्नों वाले पासपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पहुंचे तो सामान्य जांच में ही यह समझ आ गया कि पासपोर्ट के कुछ हिस्से गायब हैं और जो पन्ने लगाए गए हैं वो भी असली नहीं हैं.चूंकि मामला संगीन था इसलिए न सिर्फ पुलिस ने उनसे पूछताछ की बल्कि उन्हें हिरासत में भी ले लिया.पूछताछ में तुषार ने बताया कि वे दो साल से थाईलैंड यात्रा कर रहे थे लेकिन यह बात उन्होंने न तो पत्नी को बताई थी और न बताना ही चाहते थे. बस इसी चक्कर में उन्होंने यह काम कर डाला.