April 19, 2025
और भी

Sustainable Week का समापन प्रार्थना और भजनों से

जिम्मी मगिलिगन मेमोरियल सस्टेनेबल डेवलपमेंट सप्ताह जो हर साल 15 से 22 अप्रैल तक मनाया जाता है, इस साल भी सफलतापूर्वक मनाया गया. सस्टेनेबल डेवलपमेंट से जुड़े सप्ताह भर के कार्यक्रमों का समापन कल सनावादिया स्थित गिदिदर्शन पर शाम प्रार्थना सभा के साथ हुआ. तपन मुख़र्जी और डॉ भारत रावत द्वारा शंख नाद के बाद जनक दीदी ने बहाई संदेश का गायन किया. सर्वश्री सुभाष पलटा, नीलम वर्मा, अरुण वर्मा, पूनम पलटा, आभा और अद्वे, वंदना वर्मा, प्रिया, अर्यमा सान्याल ने प्रार्थनाएं गाईं, गुरबक्स ने गुरु ग्रंथ साहब से पवित्र पाठ किया. संगीत गुरुकुल के गुरु गौतम काले व उनके शिष्यों ने ‘राम का गुणगान करिए’ और ‘मैली चादर ओढ़ के कैसे, द्वार तुम्हारे आऊँ’ जैसे भजनों से सभी उपस्थितों का दिल जीत लिया. अनुराग शुक्ला, निशा और प्रो राजीव संगल, डॉ शेफाली, भारती बत्रा ने भी प्रभु स्तुति पेश कीं.
अरुण डिके, दीपक गढ़िया आदि ने जिम्मी मगिलिगन को भावपूर्ण तरीके से याद किया. इस साल हुए सस्टेनेबल वीक के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई और इसमें शामिल होने वाले आईआईटी इंदौर, मानव चेतना केंद्र, एक्रोपोलिस ,ओरिएण्टल यूनिवर्सिटी, सीरम नर्सिंग कालेज को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. अदिति गौतम काले ने कार्यक्रम का संचालन किया. पूरा कार्यक्रम जीरो वेस्ट रखा गया जिसमें नगर निगम के बर्तन बैंक के स्टील के बर्तन ही भोजन परोसने में काम लाए गए.