July 16, 2025
और भी

Sustainable Living के गुर आईआईटी कैंपस में बताए

पीएम केंद्रीय विद्यालय आईआईटी और आईआईटी इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमती जनक पलटा के पति जिम्मी मगिलिगन की याद में सस्टेनेबल डेवलपमेंट सप्ताह के दूसरे दिन “ विकसित भारत हेतु सस्टेनेबल लिविंग ” विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ. महराष्ट्र के ख्यात सोलर इंजीनयर डॉक्टर अजय चांडक इसमें बतौर वक्ता शामिल हुए, मुख्य वक्ता जनक दीदी ने बताया कि कैसे जीवन के कई साल उन्होंने प्रकृति प्रेम,आदिवासी महिलाओं के सामाजिक सम्मान तथा समाज को जाग्रत करने में लगाए. उन्होंने कहा कि देशी ज्ञान, कला, संस्कृति और प्रकृति का संरक्षण करना हमारा परम धर्म है.
प्रोफेसर डॉ अजय चांडक द्वारा विस्तृत रूप में बताया गया कि कैसे सोलर एनर्जी पर न केवल भारत में अपितु विदेशों में कई देशों में उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है तथा कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ती हुई मात्रा को नियंत्रित करने में सोलर एनर्जी से चलने वाले उपकरण कैसे समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान करेंगे.
इस व्याख्यान में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास एस जोशी, प्रोफेसर संदीप चौधरी केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलम मालवीय, केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा विज्ञान जगत के कई विद्वानों ने शिरकत की. प्रोफेसर सुहास एस जोशी निदेशक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा एसपी होता रजिस्ट्रार द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापत किया गया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा किंजल राय तथा शिवांशी लक्ष्मी द्वारा किया गया.