Surya Shivkumar ने स्टालिन से कहा शराबबंदी क्यों नहीं करते
तमिल एक्टर सूर्या शिवकुमार इस बात से बेहद दुखी हैं कि तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 47 लोग मारे गए, एक्टर का कहना है कि शराब की बिक्री बंद की जानी चाहिए. उन्होंने तिमलनाडु के मुख्यमंत्री को इस बारे में सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें शराबबंदी की नीति अमल में लाना चाहिए ताकि इस तरह के हादसे फिर न हों. सूयार् शिवकुमार का कहना है कि तमिलनाडु में जब गरीबों के पास शराब खरीदने को पैसे नहीं होते तो वे अवैध शराब खरीद कर पीते हें जो कि बेहद कम दरों पर उपलब्ध हो जाती है लेकिन यह कितनी जानलेवा हो सकती है यह हम देख ही रहे हैं इसलिए बेहतर यही है कि पूरे राज्य में शराब की बिक्री ही बंद कर दी जाए और तब तक के लिए अवैध शराब की बिक्री पर कड़ाई से पाबंदी लगे.