July 18, 2025
और भी

Sunil Chhetri खेलेंगे आज अपना आखिरी मैच

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोलकाता के सॉल्ट लेक मैदान में आखिरी बार भारतीय टीम की अगुआई करने उतरेंगे . भारत का सामना फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में कुवैत से होगा . टीम के खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वह अपने कप्तान को जीत के साथ विदाई दें . भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो की तरह है . टीम अगर इस मैच को जीतती है तो वह पहली बार 18 टीमों के क्वालीफायर के अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी बेहतर स्थिति में होगी . भारत के सबसे फुटबॉलर में शामिल छेत्री ने हाल ही में फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की थी और कहा था कि कुवैत के खिलाफ छह जून को वह आखिरी बार भारत के लिए खेलने उतरेंगे . 39 वर्ष के छेत्री पिछले 19 साल से भारतीय फुटबॉल खेल हैं. छेत्री के बाद गुरप्रीत सिंह संधू 71 मैचों के साथ टीम के दूसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.

अंतरराष्ट्रीय गोल में तीसरे स्थान पर हैं छेत्री
छेत्री के नाम 150 मैचों में 94 गोल हैं और वह सक्रिय खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोन मेसी के बाि सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. छेत्री का करियर साल 2000 में मोहन बागान से जुड़ने के बाद इसी मैदान पर परवान चढ़ा था जहां आज यह मैच है. ऐसे में अपने चहेते खिलाड़ी को भारतीय टीम की जर्सी में आखिरी बार देखने के लिए कोलकाता का सॉल्ट लेक स्टेडियम दर्शकों से भरा होगा. कुवैत के खिलाफ छेत्री के यादगार लम्हों में 2023 सैफ चैंपियनशिप का मुकाबला है जहां शूटआउट में भारत से 5-4 से मैच जीता था.