Sundar Pichai और गूगल में बुरा स्वेटर प्रतियोगिता
एआई जैमिनी को कहा चुनिए सबसे बुरा स्वेटर
गूगल ने क्रिसमस के मौके पर ‘बदसूरत स्वेटर’ पहनने की होड़ लगाई और इसमें निर्णायक एआई को बनाया. इस प्रतियोगिता में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी एक अनूठा स्वेटर पहनकर शामिल हुए हालांकि उनके स्वेटर को एआर्ठ ने सबसे बुरा मानने से इंकार कर दिया. पिचाई ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर अपना यूनीक स्वेटर भी दिखाया. गूगल के कर्मचारियों को इस कॉन्टेस्ट में निटवेअर स्वेटर्स को फेस्टिव डिजाइन देकर पहनने की चुनौती थी.
एआई असिस्टेंट जेमिनी ने सभी कर्मचारियों की स्वेटर को जांचा परखा और पाया कि क्रिकेट और क्रिसमस की थीम पर बनी पिचाई की स्वेटर तो काफी बेहतर है. दरअसल ‘बदसूरत स्वेटर वाले कॉन्टेस्ट की जड़ें काफी पुरानी रही हैं और ऐसी प्रतियोगिताएं 1950 के दशक में हाथ से बुने स्वेटर्स के लिए की जाती रही हैं. अब गूगल ने अपनाकर पुर्नजीवित करने की कोशिश की है.