Special नरसिंह जयंती पर विशेष
भगवान नरसिंह की जयंती आज मंगलवार 21 मई को मनाई जा रही है. इस अवसर पर हम आपको भगवान नरसिंह के दो ऐसे मंत्र बता रहे हैं जो उन्हें बेहद प्रिय हैं और जो अनकी आराधना के लिए विशेष महत्व के हैं. इनमें से पहला है
उदयरवि सहस्रद्योतितं रूक्षवीक्षं प्रळय जलधिनादं कल्पकृद्वह्नि वक्त्रम्।
सुरपतिरिपु वक्षश्छेद रक्तोक्षिताङ्गं प्रणतभयहरं तं नारसिंहं नमामि॥
इसी के साथ इससे भी छोटा लेकिन अत्यंत प्रभावी मंत्र है
ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्।
नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम्॥
भगवान नरसिंह की जयंती पर देशभर में नरसिंह मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है एवं विशिष्ट आयोजन रखे गए हैं.