Samajwadi Party से पांच सांसद एक ही परिवार से रिकॉर्ड बनाएंगे
अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव इस बार संसद में रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, वैसे तो पहले भी संसद में पति पत्नी साथ में रह चुके हैं लेकिन या तो वे अलग अलग पार्टियों से थे या अलग सदनों में प्रतिनिधि थे लेकिन इस बार अखिलेश और डिंपल एक ही सदन में , एक ही पार्टी से चुनकर आए हैं और वे साथ में संसद में होंगे. यूं तो यादव परिवार ही इस बार रिकॉर्ड कायम करने जा रहा है कि अखिलेश के तीन भाई भी सदन में होंगे. उत्तरप्रदेश से सदन में जाने वाली जोड़ी बतौर भी अखिलेश-डिंपल की जोड़ी पहली होगी. बिहार से पप्पू यादव और रंजीता रंजन दो बार जोड़ी से सदन में जा चुके हैं लेकिन दोनों अलग पार्टियों से जुड़े हुए थे और यूपी से अब तक कोई जोड़ी सदन में यूं भी नहीं पहुंची है. हेमा मालिनी और धर्मेंन्द्र भी एक ही समय में सांसद थे लेकिन वे दोनों अलग अलग सदनों में प्रतिनिधित्व करते रहे. कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आजमगढ़ और बदायूं से सांसद यादव परिवार के ही सदस्य हैं और इस तरह यह भी रिकॉर्ड ही है कि पांच सदउस्यों को एक ही पार्टी ने टिकट दिया और अब वे साथ में सदन में पहुंचेंगे.