Saina Nehwal ने भाजपा की सदस्यता ली
बैंडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर दुनिया भर में नाम कमा चुकी साइना नेहवाल ने भाजपा का दामन थाम लिया है और उनका कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री का दिन रात देश के लिए काम करते रहनपा बेहद प्रेरणदायी लगता है. इससे पहले भी साइना मोदी की तारीफ कर चुकी हैं और पिछले दिनों जब कांग्रेस के शिवशंकरप्पा ने भाजपा प्रत्याशी को सिर्फ रोटी बनाने के काम वाली बताया था तब भी नेहवाल ने उनकी सोच पर जमकर लताड़ लगाई थी. साइना ने इस बात पर प्रियंका को घेरते हुए कहा था कि एक पार्टी की नेता जब कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, और उसी पार्टी का नेता यदि ऐसी बातें करता है. उनसे कम से कम ऐसी उम्मीद तो नहीं की जाती है.