July 18, 2025
रोमांचक/रोचक

WaterBody जो समुद्रों से भी तीन गुना बड़ी है

भूगर्भ में मिला एक विशाल जलाशय

लिनोइस, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने भू-पृष्ठ के नीचे एक विशाल जलाशय की खोज की है, जिसके बारे में अनुमान है कि यह समुद्रों की तुलना में तीन गुना बड़ा है. यह जलाशय भू-पृष्ठ से लगभग 700 किमी नीचे स्थित बताया जा रहा है.

यह वैज्ञानिकों की नजर में बेहद महत्वपूर्ण खोज है और इससे माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर भी सही अनुमान लगाने में सहायता मिलेगी.

  • इस जलाशय का आकलन करने के लिए भूगर्भीय भूकंपीय तरंगों की निगरानी की गई। ये तरंगें भू-पृष्ठ के नीचे भी फैली हुई हैं.
  • इस जलाशय का नाम रिंगवुडाइट है, जो गहरे नीले रंग का एक खनिज है. यह खनिज पहले से ही गहरे भूगर्भ में पाया जाता है, लेकिन इस खोज में उसमें पानी की मात्रा का पता चला है.
  • रिंगवुडाइट का पानी भू-पृष्ठ के ऊपरी और निचले मैंटल के बीच के “संक्रमण क्षेत्र” में पाया गया है. इस क्षेत्र में दबाव और तापमान ऐसे होते हैं कि यह खनिज पानी को बाहर निकाल सकता है.
  • अगर इस संक्रमण क्षेत्र में रिंगवुडाइट की अन्य नमीपूर्ण नमूने भी हैं, तो यह क्षेत्र सभी पृष्ठजलों की तुलना में तीन गुनाज्यादा है.