April 19, 2025
रोमांचक/रोचक

Shivaji के बाघ नख की कहानी लंदन से मुंबई

एक विशेष किस्म के हथियार बघनखा या बाघनख, जिसे शिवाजी ने 1659 में अफजल खान को मारने में इस्तेमाल किया था, को ब्रिटेन से वापस मुंबई ले आया गया है. इस बारे में ब्रिटिश म्यूजियम से समझौता किया गया और तब इसके भारत लाए जाने की राह खुली. बाघ के पंजे जैसी आकृति वाला यह छोटा सा हथियार छत्रपति शिवाजी अपने पास रखते थे और इसी से उन्होंने अफजल खान का वध किया था. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मंत्री शुभुराज देसाई ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि लंदन स्थित संग्रहालय से इसे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. मंत्री ने भवानी तलवार और बघनखा लंदन के विक्टोरिया और अलबर्ट म्यूजियम में होने का जिक्र करते हुए कहा था कि इन्हें भारत लाए जाने की कोशिशें चल रही हैं. हालांकि मंत्री की बात पर एक इतिहासकार इंद्रजीत सावंत ने कहा था कि लंदन में मौजूद बाघनख शिवाजी का असली बघनखा है या नहीं इस पर उन्हें संदेह है. उनका कहना था कि एक अन्य बाघनख महाराष्ट्र के सतारा में है जिसे शिवाजी द्वारा धारण किए जाने का दावा किया जाता है. बाद में यह तय हुआ कि लंदन के संग्रहालय में मौजूद ही असली है और फिर इसे लाने के लिए म्यूजियम से एमओयू किया था. प्रतापसिंह छत्रपति ने 1818 और 1823 के बीच ब्रिटिश अधिकारी ग्रांट डफ को यह बतौर भेंट बघनखा दिया था, बाद में डफ के उत्तराधिकारियों ने इसे म्यूजियम को दे दिया था.