Celebrity Brand में भारतीय स्टार्स का Status देखिए
भारतीय सितारों को लेकर एक आकलन सामने आया है जो बताता है कि शाहरुख खान सबसे ज्यादा स्टार वैल्यू वाले अब नहीं रह गए हैं बल्कि आज सबसे ज्यादा स्टार वैल्यू विराट कोहली की है. दूसरे नंबर पर भी शाहरुख नहीं हैं बल्कि अभिनय की दुनिया से ही रणबीर सिंह ने उन्हें पछाड़ रखा है. यदि विराट की ब्रांड वैल्यू की बात करें तो वह अमिताभ बच्चन से लगभग तीन गुनी है जबकि शाहरुख से लगभग दोगुनी. 227.9 मिलियन डॉलर की स्टार वैल्यू रखने वाले विराट और दूसरे नंबर वाले रणबीर सिंह ही 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्यू में शामिल हैं जबकि शाहरुख की वैल्यू 120.7 मिलियन डॉलर आंकी गई है. इनके अलावा अक्षय कुमार और आलिया भट्ट ही हैं जो 100 मिलियन डॉलर की स्टार वैल्यू के पार हैं. दीपिका पादुकोण, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंडुलकर के बाद कहीं अमिताभ का नंबर आता है जिनकी ब्रांड वैल्यू 83.6मिलियन यूएस डॉलर की मानी गई है. सलमान और अमिताभ के बीच ब्रांड वैल्यू को लेकर बहुत ज्यादा फर्क नहीं है. इस लिस्ट के टॉप टेन में एक ही पति पत्नी की जोड़ी है यानी रणबीर और दीपिका.