April 19, 2025
रोमांचक/रोचक

55 साल मिल सके जिस जहाज के अवशेष

ऑस्ट्रेलियाई जहाज एमवी नूनगाह की कहानी

किसी जहाज के डूबने के 55 साल बाद उसे तलाशा गया हो ऐसा इतिहास में कम ही हुआ होगा क्योंकि इतने समय में तो किसी भी ऐसे ऑपरेशन को खत्म ही कर दिया जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एमवी नूनगाह जहाज को तलाश लिया है जो 25 अगस्त 1969 को 21 लोगों के साथ पानी में समा गया था. जहाज को कई सारे स्टील कंटेनर के साथ 52 यात्रियों को भी न्यू साउथ वेल्स से टाउन्सविले पहुंचाना था.

यह1300 किमी की दूरी थी. जहाज 25 अगस्त तक 315 किलोमीटर चल चुका था लेकिन इसी बीच एक भयानक तूफान इसकी ओर बढ़ा, तेज रफ्तार तूफान के सामने जहाज बौना साबित हेाता गया और आखिर सम्रदुी लहरों ने इसे निगल लिया. ऑस्ट्रेलियाई सबसे बड़ी समुद्री खोज में जुट गए ताकि अपने नागरिकों की खोज खबर ले सकें. हवाई और समुद्री जहाजों ने इसे काफी तलाशा. 5 क्रू मेंबर्स और 26 यात्री बचा भी लिए गए, कुछ जीवट वाले यात्री ऐसे भी थे जो बारह घंटे बाद बचाव दल को लकड़ी के लट्‌ठों के सहारे तैरते हुए बचाए गए. यानी तयशुदा क्षेत्र के बाद भी जहाज का पता नहीं लग पा रहा था.इस जहाज की खोज के लिए कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने 2024 में फिर तलाश शुरु की.तकनीक और आवाजों के सहारे 55 साल बाद इस जहाज को लोकेट किया गया और यह तय हुआ कि पानी में मिला मलबा एमवी नूनगाह का ही है.