Robert Vadra को राज्यसभा से संसद पहुंचने की उम्मीद
अमेठी से टिकट मांगने और फिर न मिलने को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है, इसी के साथ वे सैम पित्रोदा के बयान को लेकर भी बोले, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि मैं उससे बिल्कुल असहमत हूं, उन्होंने बकवास बात की है. जो व्यक्ति इतना पढ़ा-लिखा
हो वह ऐसा कैसे कह सकता है? उन्हें राजीवजी के करीबी होने के नाते भी जिम्मेदार होना चाहिए. जिस समय राहुल और प्रियंका इतनी मेहनत कर रहे हैं तब सैम के एक बयान से भाजपा को अनावश्यक मुद्दा मिल गया. वाड्रा ने इस बात के अलावा भी अपनी महत्वाकांक्षाओं की बात की और कहा कि मैं राजनीति में लोगों की सेवा के लिए आना चाहता हूं किसी को जवाब देने के लिए नहीं. उन्होंने संकेत दिया कि वे राज्यसभा से भी आ सकते हैं. उन्होंने साफ किया कि वे निश्चित रूप से कुछ समय बाद सक्रिय राजनीति में आएंगे. राहुल और प्रियंका के बीच गलतफहमी की खबरों पर उन्होंने कहा कि मैंने उनके बीच कभी गलतफहमी नहीं देखी. अमेठी से टिकट न मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि वहां से केएल शर्मा अच्छे उम्मीदवार हैं और मैं चूंकि गांधी परिवार का सदस्य हूं इसलिए मुझे पर कई जिम्मेदारियां आ ही जाती हैं. उन्होंने यह संकेत दिया कि राज्यसभा से यदि वे चुने जाते हैं तो एक क्षेत्र का प्रतिनिधि न होकर वे पूरे देश की सेवा कर सकेंगे.